ICC Rankings: दीप्ति शर्मा बनीं वर्ल्ड की नंबर-1 T20I गेंदबाज, स्मृति मंधाना से बैटिंग में छिना टॉप स्पॉट

ICC Rankings: भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा महज 1 अंक से नंबर-1 बनी हैं। स्मृति मंधाना की जगह साउथ अफ्रीका की लौरा वॉल्वार्ट अब नंबर-1 बन गई हैं।

नई दिल्ली: भारत को 52 साल में पहली बार महिला वर्ल्ड कप 2025 ट्रॉफी जिताने वाली ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने एक और कमाल कर दिया है। दीप्ति आईसीसी महिला टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बन गई हैं। मंगलवार को जारी की गई लेटेस्ट रैंकिंग में भारतीय उपकप्तान व दिग्गज बल्लेबाज स्मृति मंधाना को नुकसान उठाना पड़ा है। स्मृति मंधाना से साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वॉल्वार्ट ने टी20 बैटिंग रैंकिंग में नंबर-1 पोजीशन छीन ली है। मंधाना अब नंबर-1 पोजीशन पर पहुंच गई हैं। रैंकिंग में कई अन्य भारतीय खिलाड़ियों की भी पोजीशन में फेरबदल हुआ है।

दीप्ति ने 1 नंबर से पछाड़ी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

आईसीसी ने मंगलवार को महिला टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग जारी की है, जिसमें दीप्ति शर्मा ने महज 1 अंक से ऑस्ट्रेलिया की तेज गेंदबाज एनाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़ दिया है। 28 वर्षीय ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा 737 रेटिंग अंक के साथ नंबर-1 टी20 इंटरनेशनल गेंदबाज बन गई हैं, जबकि सदरलैंड के 736 अंक हैं। दीप्ति को रैंकिंग में यह फायदा श्रीलंका के साथ चल रही टी20 सीरीज के पहले मैच में बढ़िया परफॉर्मेंस के कारण हुआ है। दीप्ति ने मैच में महज 20 रन देकर 1 विकेट लिया था। दीप्ति ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में बेहद अहम फिफ्टी लगाने के साथ ही गेंदबाजी में भी 5 विकेट लिए थे। उनकी इस ऑलराउंड परफॉर्मेंस से ही टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर ट्रॉफी जीतने का इतिहास रचा था। गेंदबाजी रैंकिंग में भारत की तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी को भी 5 स्थान का फायदा हुआ है। अब वे 36वें स्थान पर आ गई हैं। असली हैरान करने वाला काम भारतीय स्पिनर श्री चरणी ने किया है, जिसने रैंकिंग में सीधे 19 स्थान की लंबी छलांग लगाई है। श्री चरणी अब 69वें स्थान पर पहुंच गईं हैं।

जेमिमा टॉप-10 में आई, स्मृति तीसरे नंबर पर खिसकीं

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया को जिताने वाला शतक लगाने वाली जेमिमा रोड्रिग्स को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। जेमिमा अब टॉप-10 में आ गई हैं। जेमिमा ने विशाखापत्तनम में श्रीलंका के खिलाफ 44 गेंद में नॉटआउट 69 रन बनाकर मैच जिताया था। प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं जेमिमा ने इसके चलते सीधे 5 स्थान की छलांग लगाई है और अब टी20 बैटिंग रैंकिंग में 9वें नंबर पर आ गई हैं।

भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना को नंबर-1 पोजीशन साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वॉल्वार्ट के हाथों गंवानी पड़ी है। वॉल्वार्ट अब नंबर-1 बन गई हैं, जबकि स्मृति मंधाना तीसरे नंबर पर खिसक गई हैं। हालांकि स्मृति अब भी रैंकिंग में सबसे टॉप पोजीशन वाली भारतीय बल्लेबाज हैं। लौरा वॉल्वार्ट को रैंकिंग में यह उछाल आयरलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में लगातार दो मैच में 124 रन और नॉटआउट 100 रन की पारियां खेलने के चलते मिली है। वॉल्वार्ट ने इससे पहले वर्ल्ड कप में भी सेमीफाइनल और फाइनल में लगातार दो शतक लगाए थे। वॉल्वार्ट के 820 रेटिंग अंक हैं, जो उनकी बेस्ट रेटिंग है। वॉल्वार्ट स्मृति से 9 अंक आगे है।

शेफाली वर्मा एक स्थान नीचे खिसकी

एक अन्य भारतीय स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा को रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है। हालांकि वे टॉप-10 में बनी हुई हैं। वर्ल्ड कप फाइनल में मैच जिताने वाली बल्लेबाजी व गेंदबाजी करने वाली शेफाली अब 10वें नंबर पर आ गई हैं। उन्हें जेमिमा रोड्रिग्स के टॉप-10 में आने से नीचे खिसकना पड़ा है। आयरलैंड की कप्तान गैबी लुइस बैटिंग रैंकिंग में 4 स्थान उछलकर 18वें नंबर पर और उनकी टीम साथी ऐमी हंटर 3 स्थान ऊपर उठकर 28वें नंबर पर आ गई हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *