T20 World Cup 2026: अपने ‘कप्तान’ को बाहर का रास्ता दिखाएगा ऑस्ट्रेलिया? टीम के कोच ने दिए इसके संकेत

मेलबर्न: भारत की मेजबानी में होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस का खेलना तय नहीं है। फिलहाल चल रही एशेज सीरीज में भी कमर की समस्या के कारण कमिंस 4 में से 1 ही टेस्ट मैच खेल पाए हैं। इससे पहले कमिंस ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई टीम इंडिया के खिलाफ भी वनडे और टी20 सीरीज नहीं खेल सके थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने मंगलवार को इस बात का इशारा किया है कि कमर की चोट कमिंस के टी20 वर्ल्ड कप खेलने की राह में बाधा बन सकती है। टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 7 फरवरी को होनी है। ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम की कप्तानी ऑलराउंडर मिचेल मार्श करते हैं, लेकिन कमिंस भी टीम का हिस्सा रहे हैं। कमिंस के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने पर सवाल उस दिन उठा है, जब वे इंग्लैंड के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट मैच की टीम से भी चोट दोबारा उबरने के कारण बाहर हो गए हैं। यदि कमिंस टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाते हैं तो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खेमे में भी खलबली मच सकती है, क्योंकि उसके कप्तान पैट कमिंस ही हैं।

एशेज सीरीज में एक ही टेस्ट मैच खेल पाए हैं कमिंस

पैट कमिंस मौजूदा एशेज सीरीज में अब तक 4 में से 1 ही टेस्ट मैच खेल पाए हैं। वे पहले दोनों टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे और ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ ने की थी। तीसरा टेस्ट मैच एडिलेड में खेला गया था, जो डेनाइट मैच था। इस पिंक बॉल टेस्ट में कमिंस ने टीम में वापसी की थी और 6 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को सीरीज पर 3-0 से कब्जा पक्का करने में मदद दी थी। लेकिन अब मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग-डे टेस्ट से वे फिर अनफिट होकर बाहर हो गए हैं। इतना ही नहीं वे 5वें टेस्ट की टीम से भी बाहर हो गए हैं। यही कारण है कि उनके टी20 वर्ल्ड कप में खेलने पर भी सवालिया निशान लग गया है।

कोच बोले- वो खेलेंगे या नहीं, अभी नहीं कह सकते

ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैक्डोनाल्ड ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा,’वर्ल्ड कप को लेकर हम अभी देख रहे हैं। वे वहां (वर्ल्ड कप टीम में) होंगे या नहीं, मैं अभी सच में कुछ नहीं कह सकता। यह अभी संशय के घेरे में है।’ उन्होंने कहा,’वह (कमिंस) ठीक हो चुके हैं। वे बाकी (एशेज) सीरीज में हिस्सा नहीं लेंगे। इस पर हमने उनकी वापसी से पहले ही काफी चर्चा की थी। हमने थोड़ा रिस्क लिया था। इस बारे में रिपोर्ट करने वाले लोग उस रिबिल्ड से जुड़े रिस्क को समझेंगे। हमने अब सीरीज जीतकर अपना टारगेट पूरा कर लिया है। इसके चलते हम उन्हें और खतरे में नहीं डालना चाहते और पैट भी इससे पूरी तरह सहमत हैं।’

भारत-श्रीलंका की मेजबानी में होगा वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन 7 फरवरी से 8 मार्च तक होगा, जिसकी मेजबानी भारत और श्रीलंका कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया को अपना पहला मैच 11 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ कोलंबो में खेलना है। कमिंस टेस्ट और वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करते हैं, लेकिन टी20 फॉर्मेट में वे मिचेल मार्श की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा होते हैं। ऐसे में उनके नहीं होने से टीम के नेतृत्व पर कोई प्रभाव नहीं होने जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *